top of page

जाता साल

  • Writer: Aadishaktii S.
    Aadishaktii S.
  • Jan 20
  • 2 min read

This post has been sourced from my old blog.

Original blog date: December 31, 2016


कुछ चीज़ों को जाने देने में ही भलाई है। क्योंकि पापा कहते हैं " अति केवल क्षति की और अग्रसर करती है।"

हाँ, 2016 की ही बात कर रही हूँ| जाने देने से अभिप्राय हमारे रोकने के बल से नहीं, बल्कि उसको बुलंदी से स्वीकार करना है । वैसे भी साल 365/366 दिनों से ज़्यादा का नहीं होता! :D

अतीत में विहार करने से कोई लाभ नहीं , परंतु उस अतीत से सबक लेने में कोई बुराई भी नहीं। ...

कई लोग इस साल बेहतर हुए, बत्तर हुए, बड़े हुए, तथा हरकतों से ओछे भी हुए! सबको पता भी है किसमे क्या परिवर्तन आए| किसी ने मासूमियत तज दी, तो किसी ने अपने आस पास संस्कारों की दीवार कड़ी कर ली। किसी ने सच्चे प्रेम की सूरत अपने घर के बाहर खड़े भूखे कुत्ते में देखी, तो किसी ने क़रीबी दोस्त से ही चोट खाई| किसी ने कामयाबी की पहली सीढ़ी चढ़ी, तो किसी ने ग़लतियों की सड़क पार कर दी । किसी ने असलियत का पहला पन्ना पलटा, तो किसी ने कल्पनाओं की ग्रंथि लिख ख़त्म की । कोई अच्छाई का दरिया तैर गया, तो कोई बुराई की आग में भी धकेल दिया गया|

फ़र्क़ नहीं पड़ता कोई कितना भटका, कोई कितनी बार गिरा, पर फ़र्क़ पड़ता है इस चीज़ से, की उसने कितने नज़ारे देखे, कितनी बार वो उठा, और सबसे ज़्यादा, की वो घर लौटा ! उसने खुद से परिचय किया! चकित हुआ! अपने अंदर के ब्रह्माण्ड को सबसे बड़ी स्वीकृति दी... खुद की !

अभी भी घंटे बाकी हैं, चन्द...। अभी भी लोग लोग अपने आप को खोज रहे हैं, गिर भी रहे हैं, संभल भी रहे हैं, पर खुश होने की बात ये है की हार नहीं मान रहे :) ।

याद रखने की बात केवल इतनी है, की यह 366 दिन, सफ़र का एक और चरण थे। जिससे सीखना होगा, वार्ना नुकसान है अपना। लाज़मी है, कोई खुश होगा, कोई दुखी, लेकिन फिर भी, जाने वालों का कोछा, और आने वालों पर फूल, हमेशा मुस्कुरा कर ही डाले जाते हैं :) <3

Recent Posts

See All
लगता है अब रात होने वाली है।

कुछ समय पूर्व एक आहट हुई जिसने हमारे कानों में एक शहद सी मीठी अफ़वाह घोल दी। बोली कि शायद सूर्योदय हो रहा है। हम उत्साहित हुए ही थे कि...

 
 
 
To be loved is to be seen

एक आदमी ने मुझे कई आँखों के चाबुकों से एक बार बचाया था। वो कई आँखें मुझे उन चीज़ों को लेकर शर्मिंदगी की खाई में ठेलना चाहती थीं जिन...

 
 
 
मेरा शहर - मेरा प्रवासी

मेरे शहर में एक प्रवासी आया। उस शहर में, जहाँ मैं स्वयं प्रवासी हूं। मैं क्या, यहाँ रहने वाला हर एक प्राणी, हर कण, हर ईंटा पथरा तक...

 
 
 

Comments


bottom of page